बंगाल से एनएच 327 ई गलगलिया के रास्ते समस्तीपुर की ओर जा रहा था पिकअप गलगलिया. गलगलिया उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट पर भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को धर दबोचा है. गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर लगातार हो रही शराब बरामदगी से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि बंगाल की ओर से आ रही बिहार नंबर की एक पिकअप वैन से 810 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. तस्कर बंगाल से बिहार के समस्तीपुर जिला इसे ले जा रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327 ई स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर दैनिक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप भेन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 07 जीसी 4063 तलाशी ली गई तो सब्जी की खाली कैरेट में छुपाकर ले जा रहे बीयर के 1622 बोतलों में 810 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. गलगलिया मद्य निषेध चेकपोस्ट प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि बंगाल की ओर से आ रहे पिकअप भेन जिसमें खाली सब्जी की कैरेट लदी हुई थी जब पिकअप के ड्राइवर से पूछने पर वह घबराने लगे इसके बाद शक होने पर पूरी वाहन की तलाशी ली गई. जिसमें कुल 810 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. तस्करों की पहचान चालक बिहारी बाबू उम्र 21 पिता उपेंद्र राय थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर दूसरा प्रभु नाथ राय उम्र 25 पिता सोनेलाल राय ग्राम नमापुर खैरी थाना चकमैसी जिला समस्तीपुर बताया जाता है. किशनगंज उत्पाद थाना में कांड दर्ज कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया. इस अभियान में मद्य निषेध चेक पोस्ट प्रभारी शंभू कुमार के साथ-साथ एएसआई अमर प्रसाद खरवार के होम गार्ड के महिला एवं पुरुष जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है