मधुबनी. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 11 अगस्त को सदर अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित की जाएगी. कड़ी सुरक्षा में 9 केंद्रों पर एकल पाली में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दिन के 12 से 2 बजे तक ली जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले आवंटित रौल नंबर व फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नंबर के अनुरूप परीक्षा केंद्र में बैठाया जाएगा. नौ परीक्षा केंद्रों पर 7420 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा जिला में सिपाही भर्ती परीक्षा 9 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इन परीक्षा केंद्रों पर 7420 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इनमें आरके कॉलेज परीक्षा केंद्र में 1560 अभ्यर्थी, रीजनल सेकेंडरी स्कूल सप्ता में 960, इंडियन पब्लिक स्कूल स्टेडियम रोड में 864, पोल स्टार जीवछ में 850, जेएन कॉलेज में 750, प्लस टू मनमोहन हाई स्कूल राम पट्टी में 720, डीएनवाई कॉलेज में 700, आरपीडीजे प्लस टू उच्च विद्यालय जितवारपुर में 516 एवं एसएनएसडीएनजे वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय में 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगें. सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा है कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कदाचार को रोकने के लिए जैमर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है