मंझौल. भारतीय सेना के रिटायर्ड जवान पबड़ा निवासी कौशल किशोर झा के पुत्र गंगेश झा ( 39 ) की सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के उपरांत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह में पटना में मौत हो गई. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पटना से मंझौल थाना क्षेत्र के पबड़ा स्थित उनके पैतृक आवास लाया गया. जहां सैंकड़ों ग्रामीणों और परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. इसके बाद पबड़ा बूढ़ी गंडक नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बताया जा रहा है कि वे गुरुवार को आईओसीएल बरौनी रिफाइनरी में ड्यूटी कर अपने लोहियानगर स्थित डेरा से जा रहे थे. तभी सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर स्थित श्रीराम पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. नाजुक हालत में उन्हें ग्लोकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई. दिवंगत गंगेश झा बेगूसराय पूर्व सैनिक संघ के सदस्य भी थे. परिजन के अनुसार अज्ञात वाहन के ठोकर से गंगेश अत्यंत चोटिल हो गए. ठोकर के कारण छाती की हड्डी टूटकर लीवर को फाड़ दिया. जिससे अंदरूनी अत्यधिक रक्तस्राव हुआ. घायल गंगेश का ग्लोकल ने प्राथमिक इलाज करते हुए मेदांता पटना रेफर किया. लेकिन गंगेश झा को बचा नहीं पाए. शनिवार की सुबह गंगेश मेदांता अस्पताल पटना में अंतिम सांस लिए. ऐसे ईमानदार कर्तव्यपरायण युवा पूर्व सैनिक का अचानक निधन जिले के लिए अपूरणीय क्षति है. वहीं इनकी मौत की जानकारी मिलते ही पबड़ा सहित अगल बगल के गांव में मातम छा गया. उनके घर पर अंतिम दर्शन को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विदित हो कि गंगेश झा तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. मंझले भाई जो किसान थे. उनकी मौत लगभग दस वर्ष पूर्व हुई थी. जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी गंगेश झा के कंधे पर आ गई थी. अपने पीछे वे माता पिता के अलावा एक छोटे भाई, पत्नी और तीन बच्चे में दो पुत्री और छोटे पुत्र को छोड़कर चले गए. पत्नी रानी सुदेशना कन्या मध्य विद्यालय मंझौल में शिक्षिका हैं. अंतिम संस्कार से पूर्व उनके पैतृक आवास पहुंचकर शिक्षक संघ के डॉ मोहन, चंदन कुमार और बेगूसराय पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर ग्रामीण पूर्व सैनिक अशोक झा, संजीव झा, कुंजबिहारी झा, पूर्व मुखिया अभय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य शाकिर आलम, शिक्षक दीपू झा, अशोक सिंह, मो हसनैन, सुधीर झा, सुनील झा सहित काफी संख्या अन्य ग्रामीण गमगीन आंखों से अंतिम यात्रा में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है