Saran News : छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में विषय बदलकर नामांकन कराने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन का लिंक जारी किया गया है. छात्र-छात्राएं लिंक को ओपन करने के बाद इसमें दी गयी सभी जानकारी को भरेंगे. इसके बाद कॉलेजवार रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर 15 अगस्त के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विश्वविद्यालय ने नौ अगस्त को ही पोर्टल पर विषय बदलकर नामांकन करने के लिए आवेदन फार्म का लिंक जारी किया है. हालांकि पहले दिन सर्वर स्लो होने के कारण कई छात्र-छात्राएं अप्लाइ नहीं कर सके.
Saran News : आवेदनों का वेरीफिकेशन करने के बाद जारी की जाएगी सूची
12 अगस्त तक स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जारी की गयी तीसरी सूची पर दाखिला लिया जायेगा. वहीं तीसरी सूची जारी होने के बाद कॉलेजों में कई विषयों में सीट रिक्त रह गयी है. ऐसे में जो छात्र-छात्राएं अब तक नामांकन से वंचित हैं. उन्हें विषय बदलकर नामांकन का अवसर भी दिया गया है. इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने पहले जिन विषयों में अप्लाइ किया था. उनमें सीट नहीं रहने की स्थिति में अब कॉलेजों में जिन विषयों में सीट बची है. उसमें दाखिला ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले उन्हें आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवेदनों का वेरिफिकेशन करने के उपरांत विषय चेंज कर कर नामांकन करने वाले छात्रों की सूची जारी की जायेगी. विगत दो सत्रों से हर बार पहली, दूसरी व तीसरी मेधा सूची पर नामांकन की प्रक्रिया क्लोज होने के उपरांत छात्रों को विषय बदलकर नामांकन का अवसर दिया गया है.
Also Read : Saran News : सारण में पांच दिनों की कार्रवाई में सॉल्वर गैंग के सात सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे