26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का किया गया गठन

जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है. जिला के प्रभारी परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में 25 सदस्य समिति का गठन किया गया है.

शेखपुरा.

जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है. जिला के प्रभारी परिवहन मंत्री शीला कुमारी की अध्यक्षता में 25 सदस्य समिति का गठन किया गया है. समिति में जदयू के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि, कोरमा थाना के सहरा गांव निवासी मनीष कुमार, बरबीघा के कोईरीबिगहा निवासी देवेंद्र ठाकुर, चेवाड़ा के लुटौत निवासी ब्रह्मदेव महतो, एकरामा के रेणु सिंह, विमान की मनोरमा देवी, बवनबीघा के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, चेवाडा के दयानंद चौधरी, गंगटी के अशर्फी मांझी, एकसारी के डॉ महेश कुमार, नवादा गांव के शमशाद आलम, अंदौली के भाजपा संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, बरबीघा नगर क्षेत्र के झंडा चौक निवासी विनोद ठाकुर, अरीयरी प्रखंड क्षेत्र के बेलहरी गांव के डाॅ मणिकांत प्रसाद, बरबीघा सकलदेव नगर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रभाकर, खुरिया शेखोपुरसराय के विकास कुमार वर्मा, बर्मा के सुलेखा कुमारी, जखौर के पवन कुमार, ढेउसा के बृजेश कुमार, कन्हौली के लक्ष्मी पासवान, कुसुंभा के संतोष कुमार, बेलोनी के पप्पू राज मंडल और चेवाडा गोल्डन हाउस के लोजपा नेता इमाम गजाली को सदस्य के रूप में नामित किया गया है. इसके अलावा इस समिति में लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष, नगर परिषद अध्यक्ष के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, एसपी, एसडीओ, जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला के विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक, नाबार्ड के डीडीएम को पदेन सदस्य के रूप में नामित किया गया है. जिलाधिकारी को इस समिति में पदेन सदस्य सचिव के रूप में नामित किया गया है.

समिति गठन पर मिश्रित प्रतिक्रिया : जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के गठन में जिले के सभी क्षेत्र को समान प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया गया है. समिति में महिला शक्ति को भी शामिल करने का भरपूर प्रयास किया गया है. लेकिन समिति के गठन पर कई राजनीतिक दलों ने असंतोष जताया है. लोजपा रामविलास के वरीय नेता इमाम गजाली ने समिति के गठन में उनके पार्टी को उपेक्षित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एनडीए गठबंधन के अन्य घटक दलों के जिलाध्यक्ष को समिति में उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि उनके पार्टी को मात्र सदस्य के रूप में नामित किया गया है. समिति में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व भाजपा को मिला है. भाजपा के नौ सदस्यों को इस समिति में स्थान प्राप्त हुआ है. दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने इस समिति के गठन का पुरजोर स्वागत किया है. समिति के सभी नामित सदस्यों को बधाई देते हुए जिले को विकास के मार्ग पर तेजी से आगे ले जाने की शुभकामना भी प्रदान की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें