खैरा. प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत के चंद्रपुरा गांव के रहने वाले विरस्पत मांझी और उनकी पत्नी शांति देवी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास मेहमान बनेंगे. उन्हें पीएम ऑफिस से बुलावा आया है. बताते चलें कि विरस्पत मांझी मनरेगा कार्यालय में परिचारी का काम करते हैं तथा उनका चयन लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि के तौर पर किया गया है. पति-पत्नी दिल्ली जाने को लेकर काफी उत्साहित है. विरस्पत मांझी ने बताया कि मैं जब काम करता हूं तब मुझे प्रतिदिन 100 रुपया मिलता है. लेकिन अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. दोनों पति-पत्नी दिल्ली जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. शांति देवी आंगनबाड़ी में खाना बनातीं है. गौरतलब है कि इस बार लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बिहार से कुल 61 परिवारों का चयन किया गया है. इसमें जमुई जिले के बरहट, लक्ष्मीपुर, खैरा तथा सोनो प्रखंड क्षेत्र से एक-एक दंपती का चयन स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए किया गया है. इसमें विरस्पत मांझी उनकी पत्नी शांति देवी भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है