11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

बल्लोपुर गांव में कुछ लोगों ने दिया झाटना को अंजाम

खैरा. क्षेत्र के सगदाहा गांव में छुट्टी पर आये एक आर्मी के जवान के साथ बल्लोपुर गांव में कुछ लोगों ने मारपीट की. घटना में लोगों ने उस पर लाठी-डंडा व तलवार से हमला कर दिया. आर्मी जवान को गंभीर चोट आयी है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र करण सिंह जो आर्मी का जवान है, छुट्टी पर अपने घर आया है. शनिवार को वह खैरा बाजार से अपने घर जा रहा था. जब वह बल्लोपुर चौक के समीप से गुजर रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें उसे गंभीर चोट आयी है. उसका सिर फूट गया है. इसे लेकर करण सिंह ने खैरा थाना में एक लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत भी दर्ज करायी है. करण सिंह ने मारपीट का आरोप शेखर यादव, अजीत यादव सहित अन्य लोगों पर लगाया है. उसने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

घरेलू विवाद में महिला की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

खैरा. थाना क्षेत्र के अमारी गांव में घरेलू विवाद में 60 वर्षीय महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी तारकेश्वर यादव का गांव के कुछ लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने तारकेश्वर यादव की पत्नी दामिनी देवी के साथ मारपीट की. दामिनी देवी ने बताया कि गांव के लोगों ने उसके सिर पर हमला किया, जिससे सिर के पिछले हिस्से में गंभीर रूप से चोट आयी है. परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज को लेकर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. फिलहाल महिला की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं परिजनों के द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें