लखीसराय. स्थानीय भाजपा के प्रधान कार्यालय में सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री का सपना राष्ट्र की एकता-अखंडता को बरकरार रखने के लिए वे सब जी जान लगा देंगे. हर घर तिरंगा फहराना, तिरंगा यात्रा, शहीदों को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करने का अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी भी जयचंद जैसे मानसिकता रखने वाले लोग हमारे देश को जातिवाद आदि में बांट कर देश की एकता एवं अखंडता को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसपर हम लोग कहर बनकर टूट पड़ेंगे. डिप्टी सीएम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव 25 सेट को भी पार नहीं कर पायेंगे. सत्ता के लिए समझौता करने वाले को बिहार की जनता ने सबक सिखा दिया है. तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बनाया है लेकिन वे ट्रैक्टर को हेलीकॉप्टर बना दिये है. तेजस्वी यादव प्रतिपक्ष के नेता रहते हुए भी 5 दिन भी लोगों के बीच नहीं रहे हैं जबकि हमने 506 दिनों में 346 दिन जनता की बीच रहकर उनके सुख दुख को सुना है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी फिर से यात्रा निकालेंगे ढोल बजायेंगे एवं पिकनिक कर घर लौट जायेंगे. उन्होंने कहा कि सोने के चम्मच लेकर जन्म लेने वाले सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाना चाह रहे हैं लेकिन जनता सब समझती है. वहीं अवैध बालू उत्खनन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी सफर शुरू हुआ है, बालू माफिया को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. प्राकृतिक के इस उपहार को बालू माफिया अपना आहार बना लिया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपराधी भ्रष्टाचार एवं बालू माफिया को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा. बाढ़ की समस्या को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ को लेकर डीएम को चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है, खासकर टाल एवं दियारा क्षेत्र में बाढ़ को लेकर ब्रिज को हरसंभव मदद पहुंचाने की बात कही गयी है. उन्होंने कहा कि वे भी अपने फंड से नाव की व्यवस्था करवाये हैं. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, शोभाकांत साव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है