17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमसभा में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन के लिए ली सहमति

आमसभा में पंचायत सरकार भवन के लिए चिह्नित जमीन के लिए ली सहमति

प्रतिनिधि, बेलदौर प्रखंड के महिनाथनगर गांव के दुर्गा मंदिर परिसर में आमसभा आयोजित कर पंचायत सरकार भवन के चिह्नित जमीन का चयन कर ग्रामीणों से सहमति ली गई. जानकारी के मुताबिक शनिवार को मुखिया दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा के दौरान पंचायत सरकार भवन निर्माण के महत्ता से अवगत कराते इसके निर्माण को लेकर स्थल का चयन एवं चिह्नित जमीन के तकनीकी अड़चनों को दूर करने के लिए आमसहमति ली गई. इस दौरान मुखिया श्री यादव ने बताया कि पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं की स्थिति में आमलोगों की सहमति से महिनाथनगर गांव के ठाकुरवाड़ी की जमीन चिह्नित किया गया है. वही उक्त जमीन पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण को लेकर कुछ तकनीकी अड़चनों के समाधान को लेकर आमसभा द्वारा पारित किया जाना आवश्यक है ताकि संबंधित पदाधिकारी अनापत्ति प्रमाणपत्र को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पुरी कर चयनित स्थल को स्वीकृति दे सके. इस दौरान राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के महिनाथनगर समेत चौढली,बलैठा एवं पचौत में जमीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण पंचायत सरकार भवन निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर युद्धस्तर पर स्थल चयन की प्रक्रिया पुरी कर विभाग को रिपोर्ट भेजना होगा. ताकि चयनित स्थल पर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल सके एवं पंचायत सरकार भवन से ही सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत लोगों को एक ही जगह पर हर प्रकार की सरकारी सेवा उपलब्ध कराई जा सके. मौके पर अंचल अमीन प्रणव देव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रामशरण साह, योगेन्द्र मिस्त्री, मुरली शर्मा, भगवान मंडल, गोपाल शर्मा, जयकृष्ण यादव,कौशल किशोर सिंह,अजय कुमार सिंह,भवेश कुमार,रूपेश कुमार,सनोज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें