12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केविवि का दीक्षारंभ समारोह 13 को,राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

केविवि का दीक्षारंभ समारोह 13 अगस्त को राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा.

मोतिहारी.केविवि का दीक्षारंभ समारोह 13 अगस्त को राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित होगा. इस समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर होंगे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में सांसद राधामोहन सिंह शामिल होंगे. उक्त बातें केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर के पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार पत्रकारों को बतायी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा नवप्रवेशित छात्रों के लिए आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव करेंगे. कार्यक्रम का आरंभ राज्यपाल के गार्ड ऑफ ऑनर से होगा. उन्होंने बताया कि द्वितीय अकादमिक सत्र में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया जाएगा, जिसमें परीक्षा प्रणाली से लेकर नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करने के साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई आचार संहिता के विषय में भी जानकारी दी जाएगी. इसी सत्र में विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण समिति द्वारा छात्रों के हित के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा अन्य संबंधित विषयों के बारे में बताया जाएगा. अकादमिक सत्र को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (एनआइइपीए) के उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रो. आरती श्रीवास्तव और प्रसिद्ध शिक्षाविद, लेखक और प्रबंधन सलाहकार डॉ. विक्रांत सिंह तोमर संबोधित करेंगे. तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा., जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, नाटक आदि की प्रस्तुतियाँ होंगी. साथ ही कार्यक्रम में संस्कार भारती के आमंत्रित कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.मौके पर दीक्षारंभ कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ब्रजेश पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, प्रो. सुनील श्रीवास्तव, जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्याम नंदन, सदस्य प्रकोष्ठ डॉ. सपना सुगंधा, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. आशा मीणा, डॉ अनुपम वर्मा, डॉ. सुनील दीपक घोडके एवं जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा, डॉ. श्याम कुमार झा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें