Motihari News : चकिया.स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को प्रसव के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृंदावन निवासी मनोज पासवान की पत्नी मंजू देवी (35) शनिवार सुबह आठ बजे के करीब अनुमंडल अस्पताल पहुंची. करीब सवा नौ बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी और मौत हो गयी. महिला की मौत की खबर सुनकर अनुमंडलीय अस्पताल में बड़ी संख्या में परिजन व अन्य लोग इकट्ठा हो गए. मृतक के देवर संतोष पासवान ने बताया कि उनकी भाभी को नार्मल डिलीवरी हुई थी. डिलवरी के तीन घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने इस घटना का कारण चिकित्सकों की लापरवाही बताया.
Motihari News : महिला को लगातार हो रहा था रक्तस्राव
इस बारे में डिलीवरी कराने वाली चिकित्सक डॉ शिखा ने बताया कि महिला लेबर पेन में अस्पताल पहुंची थी, जहां उसकी नार्मल डिलीवरी हुई. डिलवरी के बाद महिला को लगातार रक्तस्राव हो रहा था, जिसको रोकने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन रक्तस्राव नहीं रूका. ज्यादा रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गयी. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ चंदन कुमार ने बताया कि महिला पूर्व से चार बच्चे की मां थी. ज्यादा बच्चे होने से बच्चादानी कमजोर हो जाती है, जिससे कारण ज्यादा रक्तस्राव होने की संभावना रहती है. उन्होंने बताया कि परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
Also Read : Motihari news : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड से जुड़ेगा गोरखपुर- सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे