डुमरी-बेरमो पथ पर खांकी कला गांव के पास पुलिस ने की कार्रवाई
डुमरी.
निमियाघाट पुलिस ने शनिवार को डुमरी-बेरमो पथ पर खांकीकला गांव के समीप मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन पकड़ा. वैन में 10 गौवंशीय पशु लदे हुए थे. इस दौरान पुलिस ने मवेशी तस्करी में लगे एक अन्य पिकअप वैन को भी पकड़ा है. पुलिस ने दोनों पिकअप वैन के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में पुलिस ने बरामद मवेशियों को मधुबन गोशाला को सोंप दिया. कार्रवाई एसपी को मिली गुप्त सूचना पर की गयी. बताया जाता है कि पिकअप वैन संख्या बीआर 31जीबी 8251 में बिहार के मंगरा हाट से मवेशियों को लाद कर औरंगाबाद, डाल्टनगंज, रांची, गोला, पेटरवार, जैनामोड़, फुसरो, नावाडीह, पोरदाग, खांकीकला होते जीटी रोड के रास्ते बंगाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. खांकीकला के समीप उक्त वाहन के खराब होने पर मवेशियों को एक दूसरे पिकअप वैन संख्या बीआर 01जीके 6946 पर लोड कर गंतव्य तक ले जाने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान सूचना पर थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल वहां पहुंची और मौके से दोनों पिकअप वैन को पकड़ लिया. पुलिस चालक सह व्यापारी बिहार के अरवल निवासी शिवकुमार और एक अन्य चालक अरवल के ही मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है