वरीय संवाददाता, रांची़ राजधानी में पढ़ने वाली एक छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके परिचित एक युवक ने दो लाख रुपये और जेवरात की ठगी कर ली. छात्रा मूल रूप से गढ़वा जिला की रहनेवाली है. मामले में छात्रा की शिकायत पर सदर थाना में केस दर्ज किया गया है. इसमें ठगी का आरोप गढ़वा के सहिजना निवासी प्रियांशु कुमार सिंह नामक युवक पर लगाया गया है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उससे फोन पर बात करता था. बाद में वह छात्रा को इस बात के लिए ब्लैकमेल करने लगा कि हम दोनों की बातचीत की जानकारी तुम्हारे घरवालों को दे दूंगा. इसके एवज में उसने दो लाख रुपये मांगे. छात्रा ने यह रकम उसे दे दी. इसके बाद युवक कुछ दिन पूर्व रांची आ गया और युवती को ब्लैकमेल कर उससे 14 ग्राम सोने की चेन, 14 ग्राम सोने का झुमका और आठ ग्राम का सोने का एक अन्य जेवरात ले लिया. इसके बाद आरोपी युवक ने छात्रा से 50 हजार रुपये नकद की मांग की. लेकिन छात्रा ने पैसे देने से इंकार कर दिया. तब उसने छात्रा को जेवरात लौटाने के नाम पर बुलाया और अकेले बुलाकर उसके साथ गलत करने का प्रयास किया. तब युवती ने घटना की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी. इसके बाद तय योजना के मुताबिक युवती ने आरोपी युवक को मिलने के लिए कोकर बाजार बुलाया. जब वह वहां पहुंचा, तब परिवार के सदस्यों के सहयोग से उसे पकड़कर सदर थाना लाया गया. लेकिन आरोपी युवक थाना में ओडी अफसर के सामने एक बैग रख कर वहां से भाग निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है