रांची. रांची विवि अंतर्गत वोकेशनल कोर्स में अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए कागजात सत्यापन व इंटरव्यू शनिवार से शुरू हो गया. मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर, मोरहाबादी स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित इंटरव्यू में पहले दिन तीन विषय में 11 अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें आर्कियोलॉजी म्यूजियोलॉजी में पांच, फिल्म स्टडी में चार तथा बीएड में दो अभ्यर्थी शामिल हुए. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, वोकेशनल काउंसिल के निदेशक डॉ एमसी मेहता तथा उपनिदेशक डॉ स्मृति सिंह की देखरेख में इंटरव्यू हुआ.
पहले दिन तीन बोर्ड बनाये गये थे
पहले दिन तीन बोर्ड बनाये गये थे. इसमें बाह्य विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया. कुलपति भी स्वयं अभ्यर्थियों से इंटरव्यू ले रहे थे. 12 अगस्त को बीबीए, एमसीए, पीजीडी जी एंड काउंसलिंग विषय के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. 13 अगस्त को बीसीए, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तथा रूरल डेवलपमेंट विषय के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा. इस बीच शनिवार को रूरल डेवलपमेंट विषय के लिए अभ्यर्थियों की अपडेट लिस्ट विवि ने जारी कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है