21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

August में Tata Nexon EV को अब आप 2 लाख रुपये तक की भारी छूट पर घर ला सकते है

Tata Nexon EV:भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता ने नेक्सन ईवी पर 50,000 रुपये तक की छूट में वृद्धि की है.

Tata Nexon EV: टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी पर आकर्षक ऑफर दे रही है. यह हाल ही में लॉन्च की गई कर्व ईवी का प्रभाव हो सकता है.जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है.समय तो यही संकेत देता है और नेक्सन ईवी खरीदने का यह एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि कंपनी ने लाभ को और बढ़ा दिया है.मगर यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ये छूट डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.

Tata Nexon EV:पर अगस्त में छूट

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी पर 1.80 लाख रुपये तक की भारी छूट देकर डिस्काउंट गेम को आगे बढ़ाया है. ईवी की टॉप-ऑफ-द-लाइन एम्पावर्ड+ एलआर रेंज में अधिकतम 1.80 लाख रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते है.जो पिछले ऑफर से 50,000 रुपये अधिक है.एंट्री-लेवल क्रिएटिव+ एमआर पर 20,000 रुपये की छूट है.जबकि फियरलेस एमआर और फियरलेस +एमआर वेरिएंट पर 1 लाख रुपये की छूट है और एम्पावर्ड पर 1.2 लाख रुपये की छूट है.

भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता ने अपनी लॉन्ग-रेंज लाइनअप पर बेहतर डील दी है.जिसमें फियरलेस रेंज पर 1.2 लाख रुपये की छूट मिल रही है. जो पिछले लाभों से 50,000 रुपये अधिक है.एम्पावर्ड + एलआर और डार्क एम्पावर्ड + एलआर दोनों ही 1.80 लाख रुपये के भारी लाभ प्रदान करते है.2023 के नेक्सन ईवी मॉडल के लिए सभी ट्रिम्स पर 25,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ उठा सकते है.

Tata Nexon EV:की कीमत क्या है

नेक्सन ईवी दो बैटरी पैक में उपलब्ध है.30 kWh और 40.5 kWh। एंट्री-लेवल वर्जन या मीडियम रेंज (MR) का आउटपुट 127 bhp और 215 Nm है. यह 9.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. टॉप मॉडल या लॉन्ग-रेंज (LR) 143 bhp और 215 Nm की रफ़्तार पकड़ती है और 8.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है. टाटा मोटर्स के अनुसार, नेक्सन की ड्राइविंग रेंज 465 किलोमीटर है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.29 लाख रुपये के बीच है.

Also Read:Registration tax: इलेक्ट्रिक वाहनों को माफ हो या हाइब्रिड वाहनों का ,इस पर विवाद छिड़ी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें