रांची. जेपीएससी ने वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर) तथा सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) अब 22 सितंबर को लेने का निर्णय लिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी पीटी सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक लिया जायेगा. जबकि सहायक वन संरक्षक के लिए परीक्षा 22 सितंबर को ही अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. इस बीच आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 30 अगस्त (शाम पांच बजे तक) बढ़ा दी है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि दो सितंबर की शाम पांच बजे तक निर्धारित की गयी है. आयोग से विज्ञापन से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431301636 और 9431301419 पर कार्य दिवस में दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क किया जा सकता है.
शुल्क भुगतान के समय हो रही परेशानी
इधर वन क्षेत्र पदाधिकारी के 170 पदों तथा सहायक वन संरक्षक के 70 पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन फॉर्म तो भरा जा रहा है, लेकिन शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है. वहीं सहायक वन संरक्षक का फॉर्म भरने के बाद शुल्क भुगतान के समय वन क्षेत्र पदाधिकारी का ऑप्शन आ जा रहा है, जिससे अभ्यर्थी परेशान हैं.
पूर्व में 10 अगस्त थी ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
वन क्षेत्र पदाधिकारी व सहायक वन संरक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए पूर्व में ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित थी. जबकि प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की संभावित तिथि 18 अगस्त निर्धारित थी. आयोग द्वारा फॉर्म भरने का शुल्क अनारक्षित/बीसी वन/बीसी टू तथा इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये व बैंक चार्ज और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 150 रुपये व बैंक चार्ज रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है