जोड़ापोखर. चासनाला मोड़ स्थित विवेक होटल के भवन में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं एसबीआइ की एटीएम में छेड़छाड़ कर साइबर अपराधियों ने शनिवार की सुबह रुपये निकासी के स्थान पर प्लेट लगाकर ग्राहक के पैसे की निकासी करने का प्रयास किया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से चासनाला मल्लिक बस्ती निवासी बीसीसीएल कर्मी जलेश्वर मल्लिक एवं एसबीआइ एटीएम से चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार राशि निकासी करने पहुंचे. उनके द्वारा हो हंगामा करने पर वहां भीड़ जुट गयी. एसबीआइ की एटीएम को पीट-पीट कर लोगों ने प्रेम कुमार का एक हजार रुपये, जो फंसे हुए थे, को निकाला. सेंट्रल बैंक की एटीएम में जलेश्वर मल्लिक के पांच हजार रुपये खाते से कट गये, परंतु एटीएम से राशि नहीं निकली. हालांकि एटीएम में भीड़ जुट जाने एवं लोगों को निगरानी करते देख साइबर अपराधी वहां से फरार हो गये. सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों एटीएम में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. लेकिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद होने से पुलिस सीसीटीवी कैमरा का फुटेज नहीं देख सकी. पाथरडीह थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक ने बताया कि बैंक के ग्राहक से अभीत क कोई शिकायत नहीं मिली है. सोमवार को बैंक खुलने पर इस मामले का खुलासा हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है