गोवा से अपने घर लौट रहे नावागढ़ निवासी अशोक चड्ढा के 50 वर्षीय पुत्र कमल चड्डा नामक व्यक्ति का शव आंध्रप्रदेश-ओडिशा बॉर्डर के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे संदेहास्पद अवस्था में पाया गया. वहां की स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव के पास से बरामद मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद मृतक के परिजन शनिवार की शाम को घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. मृतक कमल चड्ढा चार माह पूर्व काम करने के लिए गोवा गया हुआ था. इधर दूसरी तरफ मृतक परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन फिलवक्त घटना को लेकर कुछ भी बताने से खुद को असमर्थ बता रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है