25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Municipal Corporation : बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बनाया मार्केट कॉम्प्लेक्स, आठ पर केस

Municipal Corporation : बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बनाया मार्केट कॉम्प्लेक्स, आठ पर केस

Municipal Corporation : मिठनपुरा के मदनानी गली, क्लब रोड, अघोरिया बाजार-कलमबाग चौक के बीच बने है सभी भवन -सख्ती से हड़कंप, लगातार निगम की टीम निर्माणाधीन भवनों के स्थल पर पहुंच कर रही जांच मुजफ्फरपुर. शहरी क्षेत्र में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करते हुए बहुमंजिली इमारत बनाने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. जांच के बाद नगर आयुक्त नवीन कुमार ने आठ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे पहले सभी को नगर निगम की तरफ से नोटिस भेज स्वीकृत नक्शे की डिमांड की गयी थी. नगर आयुक्त ने बताया कि जिन आठ के खिलाफ केस दर्ज की गयी है. इसमें कलमबाग चौक और इसके आसपास में बन रहे बहुमंजिली इमारत (मार्केट कॉम्प्लेक्स) के अलावा मिठनपुरा के मदनानी गली, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक एवं अघोरिया बाजार से कलमबाग चौक के बीच का निर्माणाधीन भवन है. बिल्डिंग मालिक के साथ नक्शा तैयार कर स्वीकृत कराने वाले आर्किटेक्ट इंजीनियर को भी नोटिस करते हुए केस की सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. नक्शा तैयार करने वाले इंजीनियर को अपनी निगरानी में बिल्डिंग बायलॉज का पालन करते हुए निर्माण कराना है. लेकिन, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से पता चलता है कि इंजीनियर के स्तर से भी लापरवाही बरती गयी है. सुनवाई के बाद जिन-जिन बिल्डिंग का निर्माण बायलॉज के उल्लंघन कर हुआ है, उसके नक्शा तैयार कर अपनी निगरानी में निर्माण कराने वाले इंजीनियरों के ऊपर भी कार्रवाई होगी.

Municipal Corporation : नियम के खिलाफ निर्माण होने पर होगी कार्रवाई

एक दर्जन से अधिक भवनों की तैयार की जा रही रिपोर्ट नगर निगम की टीम अभी लगातार निर्माणाधीन भवनों की जांच में जुटी है. आठ के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद नगर निगम बाकी अन्य निर्माणाधीन भवनों की भी जांच में जुटी है. बताया जाता है कि नगर निगम की टीम अभी एक दर्जन भवनों की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है. इसके बाद सभी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई होगी. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र में पड़ने वाले भवनों की भी जांच-पड़ताल नगर निगम को करनी है. नोटिस के साथ शुरू हो रही पैरवी-सिफारिश इधर, नगर निगम की टीम के निर्माण स्थल पर पहुंच जांच करने और नोटिस देने के साथ ही पैरवी-सिफारिश का भी खेल शुरू हो गया है. बताया जाता है कि जिन आठ के खिलाफ नगर निगम नोटिस भेजने के बाद केस दर्ज किया है. हालांकि, नगर आयुक्त का कहना है कि बिल्डिंग बायलॉज का जो लोग पालन किये होंगे, उन्हें पैरवी कराने की आवश्यकता नहीं है. नियम के खिलाफ निर्माण होने पर कार्रवाई होगी.

Also Read : Muzaffarpur News : एलएस कॉलेज के छात्र रहे प्रो. ब्रजेश पांडेय जेएनयू के प्रतिकुलपति बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें