Gopalganj News: सिवान जेल में बंद अपराधी कैलिफोर्नियम लेकर आने वाले तस्करों को फोन पर गाइड कर रहा था. पुलिस के सामने यह पोल खुलते ही सुरक्षा एजेंसियां हाइअलर्ट हो गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां अब जेल में बंद अपराधी को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.
यह खबर सुनकर यकीन नहीं होगा कि आखिर कोई जेल से कैसे गाइड कर सकता है, लेकिन यह सच है. छोटेलाल प्रसाद के मोबाइल पर लगातार सीवान जेल से फोन आने की बात सामने आई है. पुलिस की एक टीम गुजरात पहुंचने के बाद कैलिफोर्नियम की आपूर्ति करने वाले की तलाश में जुट गई है. आपूर्तिकर्ता का मोबाइल बंद होने से उसका सही लोकेशन नहीं मिल पा रहा.
गुजरात पुलिस बिहार पुलिस की कर रही है मदद
गुजरात पुलिस की टीम भी बिहार पुलिस के सहयोग में जुटी हुई है. पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. कैलिफोर्नियम को अमेरिका व रूस तैयार करते हैं, जिसे समझौता के तहत अन्य देश को उपलब्ध कराया जाता है.
कैसे पहुंचा कैलिफोर्नियम अभी तक स्पष्ट नहीं…
ऐसे में कैलिफोर्नियम इन तस्करों के पास कहां से पहुंचा, क्या विदेश से इनका कनेक्शन है या फिर देश के किसी बिजली उत्पादन केंद्र या परमाणु अनुसंधान केंद्र से चोरी किया गया है, यह अबतक जांच में साफ नहीं हो सका है. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र से पहुंची एसएफएल टीम की जांच से ही स्थिति स्पष्ट होगी. सूत्रों ने बताया कि विदेश से तस्करी होने की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है.
‘वायनाड आपदा सामान्य नहीं’, PM Modi ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा