12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR UGC NET 2024 आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आज है आखिरी मौका

सीएसआईआर यूजीसी नेट की आंसर की के विरुद्ध ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आज आखिरी मौका है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और जारी किए गए आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं, वे इसके लिए आज तक ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.

CSIR UGC NET 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के द्वारा आज संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 के आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए विंडो बंद कर दी जाएगी.ऐसे उम्मीदवार जो आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. यह शुल्क नॉन रिफंडेबल होगा और शुल्क भुगतान उम्मीदवार डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं.

विशेषज्ञों की एक पैनल जांच करेगी दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन

जारी हुए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक “उम्मीदवारों के द्वारा किए गए ऑब्जेक्शन की जांच विशेषज्ञों के एक पैनल के द्वारा किया जाएगा. यदि किसी उम्मीदवार की ऑब्जेक्शन सही पाई जाती है, तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा और उसके अनुसार सभी उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं पर लागू किया जाएगा. संशोधित किए गए आंसर की के अनुसार ही परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा. आपको बता दें की उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की स्वीकार किए जाने के बाद भी किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उनके द्वारा दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की स्वीकृति या गैर-स्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा.

Also Read: SSC CGL 2024 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज है आखिरी मौका

CSIR UGC NET 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी.25 और 26 जुलाई को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी.पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की थी.एनटीए के मुताबिक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित हुए CSIR UGC NET परीक्षा में कुल 2,25,335 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा देश भर के 187 शहरों में स्थित 348 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

ऐसे दर्ज करें ऑब्जेक्शन

•आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in को ओपन करें.

•CSIR UGC NET जुलाई 2024 आंसर की चैलेंज लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.

•अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. आंसर की देखें.

•आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए चैलेंज आंसर की लिंक पर क्लिक करे.

•उस प्रश्न को चुनें जिस पर आप ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं.

•सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें, और शुल्क का भुगतान करें.

Also Read: BHU UG ADMISSION 2024: बीएचयू में CUET के आधार पर रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें