पूर्णिया. शहर के थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, माधव कोठी के ठाकुर रामेश्वर सिंह सभागार में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता माता अभिभावक सरिता कुमारी ने की. कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता और सरस्वती माता के सम्मुख मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह, सचिव वीरेंद्र कुमार मेहता, विशिष्ट अतिथि उत्तर बिहार प्रांत गुरूकुल प्रकल्प प्रमुख संजय कुमार सिंह, कार्यसमिति सदस्या इन्दु सिंह, तथा सरिता कुमारी द्वारा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह ने शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी की उपादेयता पर प्रकाश डाला. संगोष्ठी में अभिभावकों की ओर से कई रचनात्मक सुझाव आये जिसे प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार पांडेय ने शीघ्र निराकरण करने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह ने शिशु मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी से वार्षिक सांस्कृतिक समारोह प्रतिवर्ष मनाने की अपील की. इस बीच शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर अभिभावकों की वाहवाही लूटी. स्वागत गीत सुप्रिया, अक्षरा, प्रियांशी तथा मोबाइल के दुरुपयोग और दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए कुछ भैया बहनों ने नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को सचेत होने का आह्वान किया. आचार्य ज्योतिष चन्द्र साह ने आये हुए अभिभावकों और अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. फोटो- 11 पूर्णिया 1-संगोष्ठी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है