हिरणपुर. हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर रविवार को सुभाष चौक निकट के धरना-प्रदर्शन हुआ. इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता साहेब हांसदा ने किया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में विद्युत उपभोक्ता शामिल हुए. धरना-प्रदर्शन कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि हिरणपुर एवं लिट्टीपाड़ा क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नियमित हो. वहीं क्षेत्र में खराब एवं जर्जर पड़े बिजली खंभे एवं विद्युत प्रवाहित तारों को अविलंब बदला जाए. क्षेत्र में 23 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए. लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिले. हिरणपुर पीएसएस में कंट्रोल सिस्टम को दुरुस्त किया जाए. हिरणपुर टाउन फीडर से पत्थर उद्योग को बिजली आपूर्ति अविलंब बंद कराया जाए. पाकुड़ ग्रिड द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली बाधित करने को बंद कराया जाए. इन मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम पर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता साहेब हांसदा ने बताया कि अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ता काफी परेशान हैं. वहीं बिजली विभाग द्वारा मनमानी कर किसी न किसी बहाने बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रखी जाती है. इस मौके पर प्रमोद गुप्ता, मुकेश कुमार साहा, संतोष कुमार भगत, प्रणव शील, कंचन शील, अक्षय बागति, रंजीत दत्ता, भक्ति पूरण दे सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है