बैसा . प्रखंड के रायबेर पंचायत के हरिया गांव का जामा मस्जिद नदी कटाव की चपेट में आ गया है. इसके साथ ही दो सौ साल पुराना घर भी नदी कटाव की जद में है. इस वर्ष लगभग एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर नदी कटाव की चपेट में आ गये. पूर्व में भी कई परिवारों के घर और कई एकड़ खेतिहर भूमि भी नदी में समा चुकी है. इसके बावजूद अभी तक नदी कटाव रोकने हेतु स्थायी कटाव निरोधी कार्य बोल्डर पीचिंग नहीं किया गया है. अस्थाई कटाव निरोधी कार्य बोरे में मिट्टी भराई एवं बांस के खंभे से पाइलिंग पूर्व में ध्वस्त हो गया है.अब हरिया गांव के लोग रतजगा करने पर मजबूर हो गये हैं. पूर्व प्रमुख मो परवेज आलम, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष मो मरगूब आलम, शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव मो आदिल अनवर ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है परंतु हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. फोटो:-11 पूर्णिया 16- नदी कटाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है