पाकुड़. भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे की कार्यशैली के खिलाफ रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय में बैठक की. पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम दुबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी मंडल से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया. बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह और मीरा प्रवीण सिंह मौजूद थीं. बैठक में बारी-बारी से अपनी बात को रखते हुए कार्यकर्ताओं ने संगठन में व्याप्त अव्यवस्था के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा का संगठन जिलाध्यक्ष अमृत पांडे के मनमाने रवैये के कारण शिथिल होता जा रहा है. हाल के लोकसभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा, जिसके कारण भारी पराजय का सामना करना पड़ा. सामने दो महीने के भीतर विधानसभा का चुनाव होने वाला है. संगठन में वर्तमान कमजोर ढांचे के दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ना असंभव प्रतीत होता है. चिंता व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते संगठन के संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो चुनाव मजबूती से नहीं लड़ा जा सकता है. बैठक में कहा गया कि भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिले के मुख्य वरिष्ठ कार्यकर्ता रांची में रहने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए. इसलिए पुनः 14 अगस्त को बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला मंत्री रामचंद्र साह ने किया. बैठक में निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा, सुबोध मंडल, सुरेंद्र प्रसाद भगत, अनिकेत गोस्वामी, किष्टो सोरेन, शीलारानी हेम्ब्रम, शिवचरण मालतो, रूपाली सरकार, सविता देवी, सदानंद रजवाड़, अरुण चौधरी, कैलाश सिंह, तरुण साहा, शिव प्रसाद पहाड़िया, तुहीन कांति शुक्ला, आशिम मंडल, हिसाबी राय, भजन मंडल, गणेश मंडल, रवि जायसवाल, गणेश रजक, विजय भंडारी, सुलेमान मुर्मू, नरेंद्र शाह, पार्वती देवी, रामसेन मंडल, निमाई ठाकुर, अनीता पहाड़िया, श्याम लाल मुर्मू, बबलू यादव, धनेश्वर मंडल, दीपक सरकार, सदाकुल आलम, अलीम शेख, बहादुर मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है