रुपौली. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शिक्षकों का वेतन ई शिक्षा कोष में शत प्रतिशत इंट्री होने तक बन्द करना कहीं से न्याय संगत नहीं है. विभाग से मांग करते हैं कि सभी शिक्षकों का वेतन अविलंब भुगतान किया जाये.अन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने जून माह के शिक्षकों के वेतन हेतु समुचित आवंटन नहीं भेजने पर भी आपत्ति प्रकट की. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को 12 वर्ष पर कालबद्ध प्रोन्नति, छठे चरण के नियोजित शिक्षकों को दो वर्ष उपरांत प्रशिक्षित वेतन फिक्सेशन एवं सेवा पुस्तिका का संधारण, विद्यालय अध्यापक(बीपीएससी)का वेतन भुगतान एवं सेवा पुस्तिका संधारण समेत विभिन्न समस्याओं का समाधान अविलम्ब करने की मांग की. फोटो. 11 पूर्णिया 14- पवन जायसवाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है