Bihar Flood: कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार में कोसी-गंगा एवं उसकी सहायक नदियों का पानी निचले इलाके को पार कर शहर तक पहुंच चुका है. गंगा व कोसी कई जगहों पर डेंजर लेवल को पार कर गयी है. भागलपुर के सुलतानगंज में गंगा घाट की 12 सीढ़ियां डूब चुकी हैं. श्रावणी मेले के लिए तैयार जर्मन हैंगर टेंट सिटी भी इसकी चपेट में आ गया है. टीएमबीयू कैंपस के साथ ही शहर चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिर चुका है.
मुंगेर में गंगा ने धारण किया रौद्र रूप
मुंगेर में भी गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. कई गांवों का शहर से संपर्क टूट चुका है. गंगा पार के आधे दर्जन पंचायत बाढ़ के पानी से घिर गया है. जबकि कई गांवों का संपर्क मार्ग भी भंग हो गया है. गंगा पार कुतलुपुर, जाफरनगर व टीकारामपुर पंचायत पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर चुका है. मुंगेर जिले में तीन दर्जन से अधिक पंचायत व नगर निगम मुंगेर के वार्ड बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं. रतनपुर पंचायत के लोगों को 7-8 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर बरियारपुर प्रखंड की ओर आना पड़ रहा है.
कटिहार की सभी नदियां उग्र
कटिहार में सभी नदिया उग्र हैं. कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. शेरमारी, चांयटोला, कटरिया, बाघमारा, पचखुटी, मेहर टोला, कुरसेला बस्ती, पत्थल टोला, खेरिया, तीनघरिया, गांधी ग्राम बिंदटोली, बालू टोला, बसुहार मजदिया, कमलाकान्ही आदर्श ग्राम यादव टोली, गुमटी टोला मधेली, मलेनियां मिर्जापुर, बल्थी महेशपुर आदि गांव बाढ़ से घिर चुका है. भठ्ठा चौक से शेरमारी चांयटोला गांवों को जोड़ने वाले सड़क पुलिया पर कलवलिया नदी के पानी का लगातार दबाव बढ़ रहा है.
24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने छोड़ा अपना आशियाना
सुपौल में तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर आंगन के साथ-साथ सड़क पर पानी जमा हो गया है. मौजहा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में 24 घंटे में तीन दर्जन से अधिक लोगों ने अपने आशियाने को तोड़कर ऊंचे स्थान पर ले गये हैं. पूर्णिया में परमान व बकरा नदी की उफनती जलधारा तटों को पार कर निचले इलाकों में फैलने लगा है .खेत खलिहानों में बाढ़ का पानी भरने लगा है.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: मुजफ्फरपुर समेत 10 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
भागलपुर के इन क्षेत्रों में पहुंचा पानी
भागलपुर में शरण लेने के लिए दियारा क्षेत्र के ग्रामीण टीएमबीयू टिल्हा कोठी पहुंचने लगे हैं. दिलदारपुर बिंद टोली की गीता देवी ने बताया कि दियारा क्षेत्र के सभी घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. दूसरी ओर टीएमबीयू परिसर के पीछे खेती जमीन पर बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. आदमपुर घाट, बैंक कॉलोनी, मानिक सरकार घाट क्षेत्र, गोलाघाट क्षेत्र, किलाघाट क्षेत्र आदि में गंगा के पानी के साथ-साथ नाले का गंदा पानी भरता जा रहा है. इससे इन क्षेत्रों में रह रहे किरायेदारों ने घर छोड़ दिया.
दीपनगर झुग्गी-बस्ती के 100 घर डूब गये. दीपनगर झुग्गी बस्ती समीप बनाये गये पार्षद भवन में बाढ़ का पानी घुस गया है. कहलगांव में भोलसर पंचायत के कुलकुलिया, पकड़तल्ला, आमापुर, चानपुर, एकचारी, रामपुर खड़ाहरा, धनौरा पंचायत के चांय टोला, कटोरिया, ओगरी पंचायत के ओगरी, बांद्रा बगीचा, सर्वदीपुर, महेशामुंडा के गांव के नजदीक लगी सब्जी एवं अन्य फसले डूबने लगी हैं.
ये भी देखें: बिहार में सड़क और दरवाजे तक पहुंची नदियां