12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी मुठभेड़ में बिहार के लाल शहीद, परिजनों ने कहा- गर्व है हमें उनपर

Bihar News: जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में शनिवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में छपरा के दीपक यादव के संग दो जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना की खबर सुनते ही पूरा गांव गमगीन हो गया है.

Bihar News: जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में शनिवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में छपरा के दीपक यादव के संग दो जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना की खबर सुनते ही पूरा गांव गमगीन हो गया है. शहीद दीपक यादव जम्मू के अनंतनाग में आर्मी के फास्ट पारा स्पेशल फोर्स के हवलदार के रूप में कार्यरत थे.

गांव के लोगों ने क्या कहा

देश की रक्षा करने बिहार के लाल शहीद हो गए. जम्‍मू कश्‍मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में छपरा के दीपक यादव शहीद हो गए हैं. दीपक यादव छपरा के बनियापुर प्रखंड के लौंवा कला के थे. उनके परिजनों ने शहादत पर गर्व किया है. घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है. उनके घर पर भारी भीड़ उमर पड़ी है। दीपक के शहीद होने पर पूरा गांव शोक में डूब गया है. वही गांव के लोगों का कहना है हमें गर्व है की दीपक देश सेवा में शहीद हुआ और साथ हाई इस बात का बेहद दुःख भी है वो अब हमारे साथ नहीं रहा.

Also Read: पूर्णिया विश्वविद्यालय में सोमवार को प्लेस्मेंट कैम्प का आयोजन होगा, इन पदों पर होगी बहाली

सच्चिदानंद राय ने क्या कहा

छपरा के लौंवा कला गांव निवासी विधान परिषद सदस्य सच्चिदानंद राय ने दीपक के शहादत पर गर्व जाहिर किया है और कहा है कि इस बात का गर्व है कि गांव का एक लाल देश के काम आ गया. उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए दीपक ये बलिदान देश के लोग एक गौरवशाली क्षण के रूप में याद करेंगे. 

इस आतंकी हमले में तीन जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो जवान शहीद जबकि 3 जवानों के घायल होने की सूचना है. सुबह से उनके घर पर तांता लगा हुआ है. उनके परिवार को संतावना देने के लिए उनके घर पर लोग पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें