Delhi Rain: दिल्ली में शनिवार और रविवार को जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया. राजधानी के रोहिणी स्थित सेक्टर 20 के एक पार्क में भी भारी जलजमाव के कारण एक बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की उम्र सात साल बताई जा रही है. पुलिस ने बताया की पार्क में खेलने के दौरान बच्चे की डूबकर मौत हो गई.
पार्क में खेलने गया था बच्चा
पुलिस ने बताया कि बच्चा पार्क में खेलने गया था. वहीं तेज बारिश के कारण पूरे पार्क में जल भर गया था. खेलने के दौरान उसकी पानी में डूब जाने से मौत हो गई. दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्क में बारिश के कारण पानी भर गया था जिसमें डूब जाने से बच्चे की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले को लेकर जरूरी कार्रवाई कर रही है. साथ ही मौत का कारण जानने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है.
दिल्ली में जारी है बारिश का दौर
भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (Aaj ka Mausam) भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में देर शाम भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बता दें, दिल्ली में रविवार को जमकर बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश हुई. भाषा इनपुट के साथ
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मची खलबली, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, देखें वीडियो