Big Accident: पंजाब में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के होशियारपुर से करीब 34 किलोमीटर दूर जैजों में रविवार को पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक कार बह गई. हादसे में एक परिवार के आठ लोगों समेत व्यक्तियों की जान चली गई. वहीं दो अन्य लोग हादसे के बाद से लापता है. बता दें, पंजाब में हुई भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिवार के 11 सदस्य एसयूवी से हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के मेहरोवाल गांव जा रहे थे. इसी दौरान नदी में पूरा वाहन बग गया.
वाहन सवार लोगों को दी गई थी चेतावनी
पुलिस ने घटना को लेकर कहा है कि स्थानीय निवासियों ने वाहन सवार लोगों को चेतावनी दी थी. लोगों ने कहा था कि बारिश के कारण नदी उफान पर है और बहाव भी काफी तेज है. ऐसे में नदी पार करना खतरनाक हो सकता है. लेकिन वाहन सवारों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद जैसे ही वाहन जैजों में लबालब भरी छोटी नदी से गुजरा तो वह बह गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार में सवार एक शख्स को बचा लिया, उसके जैजों में सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
बचाव के लिए टीम तैनात
घटना के बाद होशियारपुर की उपायुक्त कोमल मित्तल ने लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टीम तैनात की है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र लांबा ने कहा कि अब तक नदी से पांच महिलाओं समेत नौ लोगों के शव बरामद किए गए हैं. दो लोगों की तलाश जारी है. मृतकों के परिजन ने पुलिस को बताया कि वाहन में 12 लोग सवार थे.
200 मीटर नीचे चली गई कार
पुलिस ने बताया कि नदी की तेज धार के कारण कार पानी में बहकर करीब 200 मीटर नीचे चली गई. मृतकों की पहचान सुरजीत भाटिया, उनकी पत्नी परमजीत कौर, भाई स्वरूप चंद, भाभी बिंदर, भतीजियों भावना और अनु, भतीजे हर्षित और वाहन चालक बिंदु के रूप में हुई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: Delhi Rain: दिल्ली में जानलेवा बनी बारिश, पार्क में पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मची खलबली, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, देखें वीडियो