पदमा.
झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन का प्रखंड स्तरीय संगठनात्मक चुनाव जेएमएम पब्लिक स्कूल सभागार में हुआ. प्रधानाध्यापक राजन कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. जिलाध्यक्ष विनोद भगत और सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा की उपस्थिति और प्रखंड सचिव सुनील सिन्हा की अध्यक्षता में चुनाव हुआ. प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद राजन कुमार ने कहा कि निजी विद्यालयों के प्रति सरकार की उदासीनता बड़ी समस्या है. इसके लिए हम सभी संगठन के माध्यम से सरकार से अपने हक की मांग को लेकर लड़ाई जारी रखेंगे. चुनाव प्रक्रिया में शंकर तिवारी, अमरजीत कुमार, सिकंदर यादव, सुबोध शर्मा, कौशर अंसारी, विजय मेहता, बालीबाग, उमाकांत पांडे, संजय तिवारी, सुनील सिंहा, जय किशोर मेहता, मनीष पाठक, ज्ञानी प्रसाद, मिस्टर अंसारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है