CPAP machine for newborn treatment: अररिया श्वसन संबंधी समस्याएं नवजात के मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है. समय से पहले जन्म, जन्म के समय कम वजन व श्वसन संबंधी अन्य समस्याओं के कारण सबसे अधिक नवजात की मौत होती है. जन्मजात किसी तरह के श्वसन संबंधी समस्याओं से ग्रसित शिशुओं के उपचार के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू यानी विशेष नवजात देखभाल इकाई में सीपैप मशीन लगायी गयी है. इसकी मदद से जरूरतमंद बच्चों का इलाज भी शुरू हो चुका है. नवजात शिशु के उपचार से जुड़ी इसे एक महत्वपूर्ण प्रगति माना जा रहा है. गौरतलब है कि सीपैप यानी कंटिन्यूअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीन एक मेडिकल उपकरण है, जो जन्मजात श्वसन विकार के शिकार नवजात के उपचार में बेहद उपयोगी है.
CPAP machine for newborn treatment: सीपैप मशीन के फायदे
सीपैप मशीन लगातार सकारात्मक दबाव वाली हवा को शिशु के श्वास मार्ग में भेजती है. यह दबाव श्वास मार्ग को खुला रखता है. ताकि शिशु को सांस लेने में आसानी हो. बाल रोग विशेषज्ञ व एसएनसीयू के प्रभारी चिकित्सक डॉ विमल कुमार ने बताया कि यह मशीन मुख्य रूप से उन शिशुओं के लिये उपयोगी है. जिन्हें जन्म के बाद सांस लेने में कठिनाई हो रही हो. समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों में ये समस्या अधिक देखी जाती है. दरअसल ऐसे शिशुओं का फेफड़ा पूरी तरह विकसित नहीं हो पाता है. इस कारण शिशु को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. श्वसन मार्ग में किसी तरह की रुकावट, संक्रमण की वजह से होने वाला निमोनिया सहित अन्य कारणों से नवजात का श्वसन प्रक्रिया बाधित होता है. ऐसे बच्चों के उपचार में सीपैप मशीन बेहद उपयोगी व कारगर है.
CPAP machine for newborn treatment: सीपैप नवजात के उपचार में बेहद उपयोगी
सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश राय ने बताया कि एसएनसीयू में सीपैप मशीन की उपलब्धता विभाग के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि है. नवजात शिशुओं के उपचार मामले में ये एक महत्वपूर्ण प्रगति है. इसकी मदद से नवजात को बेहतर श्वसन सहायता मिल सकती है. इससे गंभीर जटिलताओं से नवजात का बचाव संभव है. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि नवजात के उपचार में सीपैप मशीन बेहद उपयोगी है. यह शिशु के फेफड़ों को पूरी तरह विकसित करने में मददगार है. शिशुओं को वेंटिलेटर की आवश्यकता से बचाने में भी ये बेहद उपयोगी है. यह नवजात को सांस लेने में होने वाली समस्या को कम करने व उनके स्वस्थ विकास में काफी मददगार है.
CPAP machine for newborn treatment: कई मायनों में लोगों को होगा इससे लाभ
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि एसएनसीयू में सीपैप मशीन उपलब्ध होने से बच्चों का तुरंत व प्रभावी इलाज संभव होगा. स्थानीय स्तर पर इलाज उपलब्ध होने से इलाज के लिए अब बच्चों को बड़े अस्पताल रेफर करने की आवश्यकता नहीं होगी. नवजात को तत्काल श्वसन सहायता उपलब्ध होने से नवजात मृत्यु संबंधी मामलों में कमी आयेगी. नवजात के उपचार में होने वाले खर्च से अभिभावकों को राहत मिलेगी. तुरंत उपचार होने से नवजात की सेहत में तेजी से सुधार संभव होगा.