पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता अधिकार मंच की न्याय रथ यात्रा कांडी प्रखंड की कांडी पंचायत में पहुंची. वहां एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्रदेव प्रसाद ने कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच के द्वारा निकाली गयी न्याय रथ यात्रा का उद्देश्य ओबीसी को अपने हक व अघिकार के लिए जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों का अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है. ओबीसी के लोग अब जागरूक होने लगे हैं, जिससे उनके इस अभियान को बल मिल रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि ओबीसी अपना हक अधिकार जनसंख्या के अनुपात में शैक्षणिक क्षेत्र में, राजनैतिक क्षेत्र में,सरकारी नौकरियों में, विभिन्न प्रकार के बहालियों में सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बेरोजगार युवाओं के लिए ओबीसी वित्त आयोग के माध्यम से अनुदान के लिए तथा जमीन जायदाद के विवादों के निपटारा के लिए जाति आधारित जनगणना करा कर जनसंख्या के अनुपात में पंचायत, निकाय, विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में सीटों का आरक्षण की मांग कर रहा है. हम इस आंदोलन के माध्यम से सरकार को यह बताना चाहते हैं कि पूरे देश में हमारी आबादी 65 प्रतिशत है. कोई भी राजनीतिक दल इसकी अनदेखे करेगा, तो हम उसे उखाड़ फेंकेंगे. वहीं जो हमारा हक-अधिकार देगा, उसे सत्ता में बैठायेंगे. मौके पर आनंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चंद्रवंशी व नारद प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है