बरवाडीह. धनबाद मंडल के अपर रेल मंडल प्रबंधक (एडीआरएम) विनीत कुमार ने रविवार को बरवाडीह रेलवे के कई विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम ने स्टेशन का पैनल रूम, वरीय स्टेशन अधीक्षक का कार्यालय, क्रू लॉबी कार्यालय व आरपीएफ कार्यालय का अवलोकन किया. श्री कुमार ने स्टेशन परिसर में बंद पड़ी रेलवे कैंटीन की जानकारी ली. कर्मियों ने बताया कि कैंटीन बंद होने से काफी परेशानी होती है. इस समस्या से एडीआरएम को अवगत कराया गया. रनिंग रूम का निरीक्षण के दौरान चालक, सह चालक व रेलवे गार्ड से एडीआरएम ने उनकी समस्याएं सुनी. कई गार्ड च ड्राइवर ने गंदा पानी सप्लाई होने की जानकारी दी. एडीआरएम में सभी कर्मियों की समस्याओं को सुनने के बाद उसके निदान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर वरीय स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक अरुण राम, रनिंग रूम इंचार्ज गुरु प्रसाद, वरीय क्रू कंट्रोलर वसीर अहमद, हेल्थ इंस्पेक्टर, आरपीएफ इंस्पेक्टर सहित कई विभागों अधिकारी व रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है