लातेहार. अपनी मांगों को लेकर जिले के सहकारिता, कृषि और पशुपालन विभाग में कार्यरत लिपिकों ने शनिवार से काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. कृषि विभाग के लिपिक कर्मचारी अरुण कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग लिपिक संघर्ष संघ के आह्वान पर 12 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर कर्मी आंदोलनरत है. राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. उन्होंने बताया कि नियुक्ति की तिथि से 2400 ग्रेड पे के अलावा एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है