झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का गढ़वा जिला में संगठन विस्तार को लेकर दो सदस्यीय संयोजक मंडली का गठन किया गया है. भुवनेश्वर नाथ सोनी एवं संतोष कुमार गुप्ता इसमें शामिल किये गये हैं. इन्हें जल्द ही जिले के सभी प्रखंडों में तथा जिलास्तरीय कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया है. जिले में संगठन विस्तार को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु तीन दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. उनके साथ कार्यकारी अध्यक्ष अनंत लाल विश्वकर्मा और केंद्रीय सदस्य सुनील प्रसाद साव भी मौजूद थे. उन्होंने स्थानीय परिसदन भवन में गढ़वा शहर के प्रबुद्ध लोगों की बैठक की. इसमें संगठन के विस्तार की रणनीति बनायी. रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि उनके इस तीन दिवसीय दौरे का उद्देश्य संगठन का विस्तार करना और अपने मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाना है. वैश्य मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय महासचिव सह गढ़वा जिला प्रभारी कंचन साहु की अगुवाई में उन्होंने यहां संगठन विस्तार की रणनीति बनायी है.
रांची में होगा सदभावना महासम्मेलन : उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को मोरचा की ओर से रांची में सदभावना महासम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें गढ़वा जिले से भी हजारो वैश्य समाज के लोगों की भागेदारी होगी. इसके अलावे सितंबर महीने के तीसरे सप्ताह में एक बड़ा वैश्य सम्मेलन गढ़वा जिले में भी होगा. इसमें वैश्यों से जुड़े मामलों को पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा.
संजय केसरी बने गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष : झारखंड प्रदेश वैश्य मोरचा का गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष सजय कुमार केसरी को बनाया गया है. जबकि मेराल प्रखंड कमेटी का गठन करते हुएअ सुरेश साह एवं अनुज प्रसाद को संयोजक बनाया गया है. वहीं प्रमोद कुमार एवं सूर्य योगेंद्र कुमार को युवा मोरचा का संयोजक बनाया गया है. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी कंचन कुमार साहू व वैश्य मोरचा झामुमो के दिव्य प्रकाश केसरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है