दुमका. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम मैदान में 17 वर्ष से कम उम्र के बालकों के वॉलीबॉल जबकि बालक एवं बालिका दोनों के लिए कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गयी. 17 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में मसलिया ने एकतरफा मुकाबले में रामगढ़ को 18-00 से बुरी तरह परास्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में मसलिया ने जरमुंडी को 05-04 तथा रामगढ़ ने दुमका को 02-01 के अंतर से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. इसी आयु के बालिका वर्ग में भी मसलिया ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जरमुंडी को 06-05 के अंतर से परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में मसलिया ने जामा को 01-00 से तथा जरमुंडी ने रामगढ़ को 07-06 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. 17 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जरमुंडी ने मसलिया को दो सीधे गेमों में 25-10 तथा 25-13 से परास्त कर फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में जरमुंडी ने रामेश्वर को 25-16 तथा 25-10 के अंतर से और मसलिया ने शिकारीपाड़ा को 25-16 25-18से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. 17 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मसलिया ने दुमका को 28-15 के अंतर से परास्त कर किताब पर अपना कब्जा जमा लिया इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में मसलिया ने जरमुंडी तथा दुमका ने सरैयाहाट को परास्त कर फाइनल का टिकट लिया था. विजेताओं को झारखंड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक सूरज पांडेय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जिला स्कूल दुमका के प्रभारी प्राचार्य बब्बन सरकार ने कप, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा राज्य स्तर पर भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. आयोजन को सफल कराने में शिक्षक मदन कुमार, अमित कुमार, ज्ञानप्रकाश ठाकुर, रेशु आनंद, मोइम अंसारी, नवनीत कुमार, कुलदीप सिंह, सुमन कुमार, दीपक कुमार मंडल, हितेश कुमार साह, उषा किरण मुर्मू, इंदू कुमारी, उत्पल पाल, रमानंद घोष, राजेश कुमार, अरका घोष, सुरेन्द्र टुडू, रुद्रप्रकाश तिवारी, गिरिजाशंकर प्रसाद, पाले खां, सुहागनी मुर्मू, श्रीकांत सहाय, मानवेंद्र कुमार, सिवान शुक्ला,अनिश मिश्रा, संतोष कुमार पटेल, सचिन कुमार, षष्टीपद मंडल, राकेश कुमार यादव, सम्पद मंडल, श्रीकांत सहाय, अर्कप्रभा साहा, हरिशंकर सिंह, सुमित राय, सुदीप्ता किस्कू, गीता हांसदा, राजेश कुमार,काजल हाजरा, शक्तिभूषण, पप्पू कुमार यादव तथा सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है