प्रतिनिधि, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में लावारिस मरीज के साथ आये हुए शरारती तत्वों के द्वारा आपातकालीन विभाग में जमकर तोड़-फोड़ करने एवं कर्तव्य पर उपस्थित चिकित्सक व कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी ने किया है. इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ नगीना चौधरी ने सिंहेश्वर थाना को आवेदन देकर कहा है कि एक युवक का मृत शव लाकर कर मेडिकल कॉलेज में रख दिया. और उसके साथ आए शरारती तत्वों ने इंमरजेंसी में इलाज कर रहे चिकित्सकों, महिला जीएनएम और कर्मियों से दुर्व्यवहार किया. वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि इंमरजेंसी वार्ड में चारों तरह मरीज भरे हुए थे. फिर भी जमकर तोड़फोड़ किया. चिकित्सकों का केबिन और जीएनएम के केबिन का शीशा तोड़ दिया. चिकित्सक और कर्मी किसी तरह जान बचा सके. जिसके कारण चिकित्सक और कर्मी काम करने में असमर्थता जाहिर कर रहें हैं. उनके द्वारा सुरक्षा की मांग की जा रही है. उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा है कि अपने स्तर से सरकारी संपति को तोड़-फोड़ करने एवं नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर प्रशासनिक कार्रवाई करने की मांग की जायें. वहीं थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है