11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म व हत्या मामले की हो सीबीआइ जांच

सुकांत ने केंद्रीय जेपी नड्डा को पत्र लिख की मांग

सुकांत ने केंद्रीय जेपी नड्डा को पत्र लिख की मांग कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर आरजी कर अस्पताल में महिला जूनियर चिकित्सक का यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराने की मांग की है. बता दें कि उत्तर कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में शुक्रवार को स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया. मंत्री मजूमदार ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा, “निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआइ से जांच कराने की मांग बढ़ रही है. अपराध की गंभीरता और त्वरित न्याय की आवश्यकता को देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सीबीआइ जांच की पैरवी करें और सुनिश्चित करें कि मामले में तेजी से कार्रवाई हो, ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके.” साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक टीम राज्य में भेज कर घटना की जांच कराने के साथ जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है. मजूमदार ने कहा है कि इस घटना ने मेडिकल जगत से जुड़े लोगों को हिला कर रख दिया है. लोगों का भरोसा बनाये रखने के लिए द्रूत इंसाफ की जरूरत है. आरजी कर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरा लगाने का आवेदन भी पत्र में किया है. उन्होंने कहा कि आरजी कर अस्पताल की घटना को देखते हुए देश के सभी अस्पतालों में सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत है. अस्पताल के संवेदनशील क्षेत्र में अवैध रूप से कोई प्रवेश नहीं कर पाये, इसे लेकर कड़ा कानून केंद्र सरकार को लाना चाहिए. उन्होंने यह भी अनुरोध किया केंद्र व राज्य समन्वय कर इस मामले में काम करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें