26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो तस्कर व 11 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये

भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी व सतर्कता और बढ़ा दी गयी है

कोलकाता. बांग्लादेश के मौजूदा हालात के मद्देनजर वहां से भारतीय सीमा में घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी व सतर्कता और बढ़ा दी गयी है. इस बीच, शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक बीएसएफ के पूर्वी कमान की फील्ड इकाइयों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विशेष अभियान चलाकर पश्चिम बंगाल सीमा पर दो तस्करों को पकड़ा. पशु तथा फेंसिडील की बोतलें भी जब्त की. इसके अलावा, सीमा से सटे अलग-अलग जगहों में अभियान चलाकर भारत की सीमा में घुसपैठ करते हुए कुल 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है, यानी पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा राज्यों की बांग्लादेश से लगती सीमा पर दो-दो तथा मेघालय राज्य की सीमा पर सात बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है, जिसके उपरांत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें संबंधित थानों को सौंप दिया जायेगा. अलग-अलग जगहों पर बीजीबी के साथ फ्लैग मीटिंग भी : बांग्लादेश के हालात के मद्देनजर बीएसएफ सीमा संबंधी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों के साथ अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मीटिंग कर रही है. विशेष रूप से भारतीय नागरिकों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए और बीजीबी के कार्मिक सहयोग दे रहे हैं. बीएसएफ के अनुसार, वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, सीमा प्रहरी पूरी मेहनत से लगन और जोश के साथ चौबीसों घंटे भारतीय सीमा क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाये हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के सामने आने वाली समस्याओं पर विचार करने के लिए एडीजी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें