बांग्लादेश में हिंदुओं व मंदिरों पर हुए हमले का किया गया विरोध
गुमला.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों व मंदिरों पर लगातार हो रहे हमले पर रोक लगाने की मांग को लेकर सनातन मंच गुमला के बैनर तले रविवार को शहर में शांति मार्च निकाला गया. शांति मार्च महावीर मंडल गुमला से शुरू हुआ, जो शहर के मेन रोड, पालकोट रोड होते हुए घाटो बगीचा सिसई रोड होते हुए पुन: टावर चौक पहुंच कर समाप्त हुआ. मौके पर सनातन मंच के पदधारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों व मंदिरों पर लगातार हो रहे हमले पर रोक लगाने की मांग की. संजीव उर्वशी ने कहा है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं व मंदिरों पर हमला व जान-माल की क्षति से आम हिंदू जनमानस मर्मात है. बांग्लादेश में हिंदुओं के मकान, दुकानें, दफ्तर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, महिलाएं व बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. मौके पर हिंदू समाज के लोग हाथों में तख्ती लेकर निकले. मौके पर संजीव उर्वशी, रवींद्र सिंह, विजय सोनी, शशांक सोनी, बबलू वर्मा, निर्मल गोयल, दामोदर कसेरा, शशि प्रिया बंटी, अनिकेत कुमार, राजेश सिंह, सरयू प्रसाद, विवेक गुप्ता, शिवराज, जगजीवन प्रसाद, रघुवीर प्रसाद, रवींद्र कुमार, संतोष सिंह, बृज किशोर फोगला, सोनल केसरी, आशु कुमार, सोनू कुमार, शिवम जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, विकास सिंह, हरजीत सिंह, विजय आनंद, अमन आनंद, बलदेव शर्मा, यशवंत सिंह, दिलीप नाथ साहू, आनंद गुप्ता, अशोक त्रिपाठी, दिनेश उरांव, अंकित विश्वकर्मा, अतुल साबू, नवीन अग्रवाल, अंटू केसरी, मिंटू केसरी, सत्येंद्र गुप्ता, मंगल सिंह भोक्ता, हिमांशु केसरी, राजेश सिंह, बुल्लू गुप्ता, मनीष सिंह, रोहित खंडेलवाल, महेश लाल, अरविंद मिश्रा, राजेश गुप्ता, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है