21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई को लेकर अनावश्यक दबाव न बनायें अभिभावक

मारवाड़ी युवा मंच ने होनहारों को किया सम्मानित

मेदिनीनगर. मारवाड़ी युवा मंच ने रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं श्रावणी मेला घुमर का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि बिहार के नवादा में सेवारत अतिरिक्त जिला जज आशुतोष खेतान ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं. अभिभावकों की त्याग, तपस्या व सहयोग के बदौलत ही विद्यार्थी सफल होते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए स्वच्छंद छोड़ देना चाहिए. अभिभावक उन पर अनावश्यक दबाव नहीं डालें. विद्यार्थी अपनी रुचि के मुताबिक लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने की दिशा में प्रयास करें. अभिभावकों का यह दायित्व है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें मार्गदर्शन व सहयोग करें. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उत्साहित किया. कहा कि जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करना चाहिए. उन्होंने मंच के सेवा कार्यों की सराहना की. अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विकास उदयपुरी ने की. संचालन आलोक सांवड़िया ने किया. मंच के संस्थापक सचिव अनूप गर्ग, गिरधारी गर्ग ने बच्चों को प्रेरित किया. मौके पर काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.

इन्हें किया गया सम्मानित :

समारोह में सीए परीक्षा उत्तीर्ण सौरव दारूका, सचिन अग्रवाल, यश गर्ग, रिषव अग्रवाल, आइआइटी की परीक्षा में सफल सिद्धार्थ उदयपुरी, सीएस की परीक्षा में सफल अनुजया खेतान, बीटेक के छात्र रिषभ मित्तल, अंकित मित्तल, एनएससी कंप्यूटर के छात्र पुनीत सिंघानिया, 12वीं की परीक्षा में सफल मेघा लाठ, मानसी कामदार, तन्नु अग्रवाल, निष्ठा लाठ, कृष सिंघानिया, 10वीं की परीक्षा में सफल पुष्कर सिंघानिया, गायत्री भिवानिया, नंदनी मोदी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

श्रावणी मेला में लगे थे कई स्टॉल :

दोपहर दो बजे से श्रावणी मेला घुमर शुरू हुआ. मेला में मनोरंजन के साधनों के अलावे व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था. प्रेरणा शाखा द्वारा बुटिक का स्टॉल लगाया गया एवं लक्की ड्रा कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें