13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत निरंकारी मंडल खावा शाखा की तरफ से किया गया पौधरोपण

हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तत्वावधान में खावा राजपुर पंचायत में निरंकारी सेवादल के जवानों के द्वारा अभियान चलाया गया.

मेदनीचौकी. रविवार को संत निरंकारी मंडल खावा शाखा अंतर्गत हरित विश्व की ओर एक सार्थक कदम के तत्वावधान में खावा राजपुर पंचायत में निरंकारी सेवादल के जवानों के द्वारा अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन खावा ब्रांच के मुखी महात्मा सुबोध जी ने किया. मुख्य अतिथि खावा राजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रूदल महतो, उच्च विद्यालय के एचएम दशरथ प्रसाद, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश उर्फ जेपी, किरणपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अनंत कुमार आनंद, खावा राजपुर के पंचायत समिति प्रवीण कुमार, रामबालक यादव आदि थे. आयोजक के अनुसार उक्त कार्यक्रम में सभी अलग-अलग सदस्यों द्वारा कुल 51 पौधे लगाये गये. इस अवसर पर सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर संत निरंकारी के सदस्यों ने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर निरंकारी सेवादल में सम्मिलित पुरुष व महिलाओं ने पोषक क्षेत्र में पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया. वहीं हरे-भरे वृक्षों से स्वच्छ जल स्वच्छ मन व प्रदूषित पानी हमारी हानि, सभी का है यह जिम्मेदारी साफ हो यह दुनिया हमारी, के स्लोगनों से नारा दिया. इस मौके पर सहयोगी महात्मा निरंजन, सदाशिव, मनोज, संदीप व अन्य बहनें मौजूद थी.

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन परिवार ने किया पौधरोपण

बड़हिया. संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन परिवार की ओर से रविवार को प्रखंड के खुटहा डीह स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पैक्स अध्यक्ष भरत सिंह तथा मिशन के मुख्य महात्मा रामानुज सिंह ने की. जबकि यूनिट के संचालक इंचार्ज विपिन कुमार सिंह के कुशल देखरेख में हुए इस कार्यक्रम में 25 से अधिक पौधे लगाये गये. जिसमें अमरूद, पीपल, महोगिनी, सागवान, आंवला जैसे फलदार और छायादार पेड़ों के पौधे शामिल रहे. मिशन के संचालक शिक्षक कन्हैया कुमार झा ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को आयोजित मुक्ति पर्व के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया जा रहा है. इस कड़ी में खुतहाडीह इकाई द्वारा भी जगह-जगह यह कार्यक्रम किया जा रहा है. मिशन और मिशन से जुड़े हम सदस्यों का उद्देश्य धरती और पर्यावरण को जीवनयुक्त बनाने से है. ज्ञात हो कि पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता के साथ ही देश की सांस्कृतिक धरोहर नदियों की स्वच्छता और अविरलता के लिए संत निरंकारी मिशन द्वारा समय समय पर जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. मौके पर सुलोचना कुमारी, सलोनी कुमारी, अनिता देवी, मंटू कुमार शर्मा, वंदना कुमारी, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया झा समेत निरंकारी मिशन से जुड़े अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस पर पर्यावरण भारती ने लगाये पौधे

लखीसराय. पर्यावरण भारती के द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस के मौके पर किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर पर्यावरण भारती के संस्थापक रामविलास शांडिल्य ने कहा कि प्रत्येक मानव प्रति दिन पौधरोपण करें. मानव के जीवन में प्रति दिन सुअवसर आता है, जैसे-जन्मदिन, वर्षगांठ, पुण्य तिथि, व्रत, त्योहार आदि मौके पर पौधरोपण करना नहीं भूलें. पर्यावरण संरक्षण के लिए मानव का पुनीत कर्तव्य है पौधरोपण. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस है. पहली बार 11 अगस्त 1988 को मनाया गया. राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस का उद्देश्य है अपने पुत्र एवं पुत्री को अपने लक्ष्य प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करना. बच्चों का आदर्श उनके माता-पिता ही होते हैं. माता-पिता अपने घर की परंपरागत रीति-रिवाज को बच्चों को बतायें. कहानियां कहें. बच्चों को प्रेरक प्रसंग बतायें. दो बच्चों का स्वभाव अलग अलग होता है. मेधावी भी अलग अलग होते हैं. राष्ट्रीय पुत्र-पुत्री दिवस पर परिवार में उनकी भूमिका बतायें. परिवार ही बच्चों की पहली पाठशाला है. ऐसे सुअवसर पर पौधरोपण महत्वपूर्ण कार्य है. पर्यावरण भारती के पौधरोपण कार्यक्रम में राम विलास शांडिल्य, भोला प्रसाद, मोहन प्रसाद, कल्याणी देवी, स्नेहलता देवी, शशि लता देवी, रागिनी देवी, अरविंद कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें