टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में रविवार को सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार के छात्रों का ग्राम सर्वेक्षण सह संपर्क शिविर के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बाल शिक्षा की स्थिति का अध्ययन करेंगे. इसे लेकर विभाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें छात्रों द्वारा ग्राम सर्वेक्षण के अंतर्गत तैयार प्रश्नावली के आधार पर जानकारी एकत्रित करने के लिए चयनित गांव में जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जायेगा. प्रश्नावली के आधार पर सर्वेक्षण का कार्य करेंगे. क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्रश्नावली के माध्यम से विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व सुविधाओं का आकलन करेंगे. इससे पहले विभाग के हेड डॉ अमित रंजन सिंह ने गांधी प्रतिमा के पास अभियान गीत के साथ छात्रों को विदा किया गया. शिविर संचालक गौतम कुमार व विभाग के शिक्षक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने किया. मौके पर मनोज कुमार दास, डॉ देशराज वर्मा, डॉ.सीमा कुमारी जेआरएफ नरेन नवनीत आदि मौजूद थे. ———————– राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर लेक्चर सीरीज का होगा आयोजन सराय स्थित सफाली क्लब में रविवार को भारतीय पोषण संघ भागलपुर चैप्टर की बैठक हुई. इसमें सितंबर के प्रथम सप्ताह तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाने की बात हुई. इस अवसर लेक्चर सीरीज आयोजित किया जायेगा, जबकि 16 अक्तूबर को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. सेमिनार का विषय ‘राइट टू फूड फॉर ए बेटर लाइफ एंड ए बेटर फ्यूचर रखा गया है. बैठक की अध्यक्षता जेपी विवि छपरा के कुलपति प्रो. फारूक अली ने की. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि बैठक में भागलपुर चैप्टर के आजीवन सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर भी निर्णय लिया गया. संघ से शिक्षक व शोधार्थियों को भी जोड़ा जायेगा. एनएसआइ नियमित रूप से जागरूकता अभियान भी चलायेगा. मौके पर डॉ आलोका कुमारी, डॉ शेफाली, गुलअफशा परवीन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है