28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के युवान व पटना की अंकिता ने जीता खिताब

मुजफ्फरपुर के युवान व पटना की अंकिता ने जीता खिताब

-बिहार राज्य अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में दिखाया हुनर मुजफ्फरपुर. अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में खेलो चेस एकेडमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. पटना के एक्वा वाटर पार्क में 9 अगस्त से चल रही स्पर्धा में रविवार को बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के युवान रमन व बालिका वर्ग में पटना की अंकिता राज विजेता बने. बालक वर्ग के अंतिम चक्र में मुजफ्फरपुर के युवान ने बोर्ड नंबर एक पर पटना के आकर्ष आनंद को, जबकि बोर्ड नंबर दो पर पटना के देवांश केशरी ने नालंदा के यशु यशस्वी हराया. दोनों क्रमशः विजेता व उपविजेता का खिताब जीत लिए. साढ़े पांच अंकों के साथ मुजफ्फरपुर के अभिराज कुमार अरुनव तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में एक बार फिर अंकिता ने अपना जलवा दिखाते हुए शत प्रतिशत अंकों के साथ मुकाबला जीत लिया. शीर्ष बोर्ड पर हुए रोमांचक मुकाबले में अंकिता ने काले मोहरों से खेलते हुए तृषा रंजन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. शीर्ष बोर्ड के परिणाम के आधार पर चार अंकों के साथ रही तृषा उपविजेता घोषित हुई. चार अंकों के साथ रही कीर्ति सिन्हा व राजश्री टाई ब्रेक अंकों के आधार पर क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर आयीं. अंतिम चक्र की समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, सचिव धर्मेंद्र कुमार, पूर्व सचिव अजित सिंह, जाने माने समाजसेवी राजेश अग्रवाल, एक्वा वाटर पार्क के प्रबल सिंह, गया के पुलिस उपाधीक्षक महताब आलम व दानापुर जीएसटी के संयुक्त आयुक्त गंगा प्रसाद ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर अखिल बिहार शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संयुक्त सचिव नंदकिशोर, शिवप्रिय भारद्वाज, हिमांशु, प्रतियोगिता की आयोजन सचिव नेहा सिंह, प्रतियोगिता निदेशक आशीष राज, वरीय शतरंज खिलाड़ी विनय, सुधीर सिन्हा, मिन्हाजुल होदा, विजय समेत प्रदेश भर से आए हुए खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित थे. ————– प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची बालक वर्ग ***** 1. युवान रमण, मुजफ्फरपुर – 6.5 अंक 2. देवांश केशरी, पटना – 6 अंक 3. अभिराज कुमार अरुनव, मुजफ्फरपुर – 5.5अंक 4. मिलिंद प्रियम,पटना – 5 अंक 5. हार्दिक प्रकाश, किशनगंज – 5 अंक 6. आकर्ष आनंद, पटना – 5 अंक 7. अद्विक कुमार, पटना – 5 अंक 8. सिद्धार्थ शांडिल्य, मुजफ्फरपुर – 5 अंक 9. विष्णु वैभव, बेगूसराय – 5 अंक 10. विदित कुमार, पटना – 5 अंक बालिका वर्ग 1. अंकिता राज, पटना – 5 अंक 2. तृषा रंजन, पटना – 4 अंक 3. कीर्ति सिन्हा, पटना – 4 अंक 4. राजश्री, पटना – 4 अंक 5. देविशा आनंद, पटना – 3 अंक 6. शिवानी प्रिया, पटना – 3 अंक 7. अर्शी आतिश, पटना – 3 अंक 8. कृपाली पात्रा, पूर्णिया – 3 अंक 9. मानवी, पटना – 2.5 अंक 10. स्वास्तिका सिंह, खगड़िया – 2.5 अंक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें