मधुबनी . जिले में डेंगू से बचाव की तैयारी कागज पर अधिक तेजी से दौड़ रहा है. हकीकत में विभाग के पास संसाधन का नितांत अभाव है. जिससे आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी हो सकती है. बता दे कि डेंगू से बचाव की तैयारी जून माह से ही शुरु कर दी गई थी. जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रुप में मनाया गया. इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरुक भी किया गया. स्वास्थ्य विभाग इससे बचाव के लिए कई स्तरों पर तैयारी का दावा कर रहा है.
संसाधन को जानें
जिले के 50 लाख की आबादी के लिए विभाग के पास 1 फॉगिंग मशीन कार्यरत है और चार मशीन खराब है. जिले सदर अस्पताल सहित प्रखंडों में 56 विशेष डेंगू वार्ड बनाया गया है. इसके लिए मात्र 20 मेडिकेटेड मच्छरदानी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि साल 2023 में जिले में 79 डेंगू मरीजों को चिन्हित किया गया था. राहत की बात यह है, कि जिले में अब तक डेंगू के एक भी मरीज चिन्हित नहीं हुआ है. जबकि राज्य के कई जिलों में डेंगू ने दस्तक दे दी है.
ये है तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है