13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली, UP, हरियाणा…पानी-पानी, बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा अपडेट

Weather Forecast: दिल्ली, बरेली, लखनऊ, रांची से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक मानसून ट्रफ बन रहा है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण उत्तर भारत में मौसम बदल गया है. कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. जानिए आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम,

Weather Forecast: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम एक्टिव हो गया है. दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत पहाड़ों में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज (Aaj ka Mausam) भी उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार (Delhi Weather) को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में बारिश होगी. आईएमडी ने कहा है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है. दिल्ली के साथ यूपी और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भी मानसून आज भी मेहरबान रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है. एक नजर डालते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

दिल्ली में आज भी बारिश
रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात जाम हो गया. तेज बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. रविवार को दिल्ली और एनसीआर के तापमान में गिरावट आई. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में सोमवार को बारिश की संभावना है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यूपी में आज भी जोरदार बारिश
यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते 36 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश के कारण कई इलाकों पानी-पानी हो गये. लगातार हुई बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज (UP Weather Today) भी प्रदेश के करीब तीन दर्जन जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर
राजस्थान में मानसून की सक्रियता (Monsoon Rain) के चलते बीते दिन कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई. मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दौसा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बारां जिले में आज भी बारिश की संभावना है.

पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद जलभराव
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भारी बारिश हुई. कई इलाके पानी से लबालब हो गये. हरियाणा के यमुनानगर जिले में भारी बारिश के कारण सोम नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 129.7 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं आईएमडी का अनुमान है कि आज भी पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है. रविवार को पंजाब के रूपनगर में 64 मिमी, पटियाला में 62 मिमी, लुधियाना में 57 मिमी, मोहाली में 32 मिमी, फरीदकोट में 6.5 मिमी, फिरोजपुर में 5 मिमी और पठानकोट और अमृतसर में 2-2 मिमी बारिश हुई.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण भूस्खलनों और अचानक आयी बाढ़ के कारण 280 से अधिक सड़कें रविवार को बंद रहीं. यहीं नहीं ऊना में उफान पर बह रहे नालों का पानी कई घरों में घुस गया. लाहौल और स्पीति पुलिस ने लोगों से अत्यधिक सावधान रहने की अपील की है. राज्य आपात अभियान केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 96 सड़कें, शिमला में 76 सड़कें, कुल्लू में 37, सिरमौर में 33, चंबा में 26, लाहौल और स्पीति में सात, हमीरपुर में पांच और कांगड़ा तथा किन्नौर में चार-चार सड़कें बंद रहीं.

MP के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आज भी जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र का अनुमान है प्रदेश के सतना, रीवा, पन्ना, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी और ग्वालियर समेत कई और जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ बिजली भी कड़कने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है.

आज किन राज्यों में होगी बारिश
मौसम की खबर बताने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Also Read: Delhi Rain: दिल्ली में जानलेवा बनी बारिश, पार्क में पानी में डूबने से बच्चे की हुई मौत

खगड़िया में किसानों से भरी नाव पलटी, दो लोग लापता, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें