Bachhwara Triple Murder: थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के चिरंजीवीपुर चक्का गांव वार्ड नंबर 12 में विगत दिनों ट्रिपल मर्डर मामले के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटना स्थल पर हाथ पांव मारने में लगी है लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पा रही है. हालांकि पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना स्थल पर शांति बनाए रखने को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा घटना स्थल पर जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. जिससे घटना स्थल पर हो रहे गतिविधियों की जानकारी मिल सके.
Bachhwara Triple Murder: जमीनी विवाद की आशंका
घटना को लेकर मृत सजीवन सिंह की मां मीरा देवी ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर हत्या मामले की शिकायत किया है. उन्होंने आवेदन में बताया कि शुक्रवार की रात मेरा बेटा खाना पीना खाकर सपरिवार अपने घर में सोने चला गया था. शनिवार की सुबह जब वह देर तक नहीं जागा और घर का मुख्य द्वार बंद पड़ा था तब मैं दरवाजे पर आवाज लगाया, लेकिन कोई आवाज नहीं मिला तब हम घर के पीछे के दरवाजे से देखने गया तो देखा कि घर में जमीन पर खून गिरा हुआ और वह सपरिवार खून से लथपथ पड़ा हुआ था. खून से लथपथ पड़ा हुआ देखकर मैं चिल्लाने लगी. चिल्लाने की शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए.
उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव के ही भोला दास से हमारे परिवार का जमीनी विवाद चल रहा है, हमें आशंका है की मेरे पुत्र, पुत्र वधू व पौत्री को उन लोगो ने ही जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर दी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि हत्या मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही हत्या में शामिल लोगों को जेल भेज दिया जाएगा.