बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर रविवार को सड़क दुर्घटना में ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं ग्यारह लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी ऑटो चालक श्रवण कुमार पासवान के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों की मदद से महिला समेत छह लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला समेत तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. वही अन्य छह लोगों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा हरपुर गांव निवासी राम विलास मुखिया, कारी पंडित, विजय कुमार मिश्र, तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव निवासी राम प्रकाश देवी समेत बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी ऑटो चालक श्रवण कुमार पासवान समेत अन्य के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बछवाड़ा की ओर जा रही ऑटो फतेहा गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी घटना फतेहा चौक के समीप की है जहां मवेशी का चारा लाने के लिए एनएच 28 पार कर रही एक महिला को अनियंत्रित अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने ठोकर मार दिया जिससे महिला घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया. घायल महिला की पहचान फतेहा सलेमपुर गांव निवासी मीना देवी के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है