भभुआ सदर. अपने हक और हकूक की लड़ाई को लेकर नगर निकाय के पार्षदों ने बिहार प्रदेश पार्षद अधिकार महासंघ का गठन किया है. गठन के पूर्व रविवार को पार्षदों ने पटना के एक होटल में बैठक की. बैठक में विभिन्न नगर निकाय के पार्षदों ने सर्वसम्मति से बिहार प्रदेश पार्षद अधिकार महासंघ के नाम से संगठन बनाने का निर्णय लिया. इस बैठक में भभुआ नगर पर्षद के पार्षद भी शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. बैठक में शामिल होकर लौट रहे वार्ड पार्षद परमानंद केशरी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि इस संगठन के बैनर तले पार्षदों के अधिकार के लिए सरकार, महापौर और मुख्य पार्षद से हक-हकूक की लड़ाई लोकतांत्रिक प्रक्रिया से लड़ी जायेगी, जिसके लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों के पार्षदों को गोलबंद किया जायेगा. बैठक में जनप्रतिनिधियों की एक संचालन समिति का भी गठन किया गया है, जो प्रदेश भर में नगर निकाय के पार्षदों को गोलबंद करेगा. इसके अलावा बैठक में बिहार सरकार से सात मांगों पर वार्ता करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. बैठक में संचालन समिति का भी गठन किया गया, जिसमें भभुआ नगर पर्षद के चार वार्ड पार्षदों परमानंद केशरी, महेश कुमार, प्रहलाद गोंड और पूनम देवी को भी जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है